Value of education - HELP YOU

Breaking

Home Top Ad

www.youtube.com/rupeshkumarvideo

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday 1 March 2016

Value of education

शिक्षा का महत्व

शिक्षा ग्रहण करना हरेक काल में महत्वपूर्ण रहा है.आज हम मनुष्य २१ वी शताब्दी में जी रहे हैं,जिसे विज्ञानं का युग कहा जाता है.आज मनुष्य चाँद पे पहुँच गया है और उससे भी आगे अंतरिक्ष की ऊँचाईया  और समुद्र की गहराई तक  नाप डाली है.मनुष्य आज अपनी इन वैज्ञानिक उपलब्धियों पर काफी गर्वानवित महसूस कर रहा है .यह सब उब्लाब्धियाँ शिक्षा के कारण हुआ.प्रत्येक मनुष्य के जीवन में शिक्षा बहुत महत्व रखती है.शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य अपना और समाज का विकास करता है.एक सभ्य  समाज बनाने में शिक्षा बहुत बड़ा योगदान देती है.शिक्षित होने के वजह से ही हम मनुष्य इस पृथ्वी के सभी जीवों में सर्वश्रेष्ठ माने जाते है.शिक्षा हमे एक अच्छा नागरिक बनने में मदद करती है.शिक्षा के द्वारा हम समाज में एक सम्मान जनक पाते है,और अपना जीवन खुशी-खुशी जीते है.आज शिक्षा के द्वारा हम अपने जीवन के किसी भी क्षेत्र में उचाईयों को छू सकते है .विद्यार्थी जीवन बहुत कठोर होता है.शिक्षा प्राप्त करने के लिए हमे कठोर तपस्या करनी पड़ती है .हमे शिक्षा प्राप्त करने के लिए कठोर मेहनत और परिश्रम करनी पड़ती है.हमे मेहनत करने से कभी पीछे नही भागना चाहिए .प्रत्येक युग में शिक्षा का स्वरुप बदलता रहता है.पर ज्ञान नही बदलता है .शिक्षा में सबसे महत्वपूर्ण गुरु और शिष्य का संबंध होता है.हम भारतीय शुरू से ही गुरुओ को भगवान से भी बड़ा दर्जा देते आए है.शिक्षक हमे सही मार्गदर्शन देते है.वह हमे गलत और सही में फर्क करना सिखाते है .वह हमे सही रास्ता दिखाते है.एक शिक्षक और छात्र के बीच सम्मान जनक संबंध होता है.हमे अपने शिक्षक का सम्मान करना चाहिए.हमे अपने शिक्षक का भूल से भी अपमान नही करना चाहिए.हमे अपने शिक्षक की बातों को अपने जीवन में उतारना चाहिए.हम छात्रों को भी एकलव्य की तरह बनना चाहिए .शिक्षा मनुष्य के जीवन में बहुत जरुरी होती है .शिक्षा के द्वारा ही आदमी समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाता है.एक शिक्षित आदमी भीड़ से अलग अपनी एक नई पहचान बनाता है.शिक्षा हमे सही और गलत सोचने की शक्ति  देती है शिक्षा से हमारा तर्क शक्ति बढता है.शिक्षा के द्वारा हम गरीबी  और अज्ञानता मिटा सकते  है.शिक्षा के द्वारा हम अपने आस-पास शांति और भाई -चारे का माहोल तैयार कर सकते है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages